उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021 को लेकर तैयारियां मुकम्मल, कौशिक बोले- नोटिफिकेशन से पहले पूरे कर दिए जाएंगे सभी काम - format of Mahakumbh 2021

बीते रोज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इसकी विस्तृत समीक्षा की थी. जिसके बाद गुरुवार को उत्तराखंड शासन ने महाकुंभ 2021 की तैयारियों और इसके स्वरूप को लेकर जानकारी दी.

government-said-that-all-the-works-of-kumbh-will-be-completed-before-the-notification
महाकुंभ 2021 को लेकर आश्वसत हुई सरकार

By

Published : Jul 2, 2020, 4:55 PM IST

देहरादून: कोरोना के कारण उपजी स्थितियों के बाद उत्तराखंड सरकार ने इस बार कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है. वहीं, गाहे-बगाहे प्रदेश में होने वाले महाकुंभ को लेकर भी तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है. बात चाहे कुंभ की तैयारियों की हो, या फिर इसके होने न होने की, लगातार इस संबंध में अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही है. इसी कड़ी में आज शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर मीडिया को जानकारी दी.

महाकुंभ 2021 को लेकर आश्वस्त हुई सरकार.
कोरोनाकाल में उत्तराखंड सरकार महाकुंभ 2021 की तैयारियों में लगी है. ये ऐसा समय है जब कोरोना ने हमारे समाज पर प्रतिकूल असर डाला है. कोरोना के कारण चारधाम यात्रा से लेकर कांवड़ तक प्रभावित हो चुकी है. ऐसे में सभी की निगाहें महाकुंभ 2021 को उत्तराखंड सरकार पर टिकी हैं.

पढ़ें-रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू

बीते रोज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इसकी विस्तृत समीक्षा की थी. जिसके बाद गुरुवार को उत्तराखंड शासन ने महाकुंभ 2021 की तैयारियों और इसके स्वरूप को लेकर जानकारी दी. जिसके बाद मदन कौशिक ने तैयारियों को लेकर मीडिया को बताया कि महाकुंभ 2021 के सभी कार्य कुंभ के नोटिफिकेशन से पहले पूरे कर दिए जाएंगे.

पढ़ें-हरिद्वार: छापेमारी में केमिकल स्टोर से मिले वन्यजीवों के अंग, आरोपी गिरफ्तार

मदन कौशिक ने बताया कि महाकुंभ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अखाड़ा परिषद से लगातार सरकार संबंध में बनाए हुए है. जिस भी तरह के निर्देश दिए जा रहे हैं, उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा.

पढ़ें-इस बार नहीं होगा परंपरागत कांवड़ मेला, राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गंगाजल देने जाएगी उत्तराखंड सरकार

सरकार द्वारा जानकारी दी गई कि अखाड़ा परिषद ने सरकार को अवस्थापना विकास को लेकर प्रस्ताव दिया था. जिसमें कहा गया कि जिस तरह से नासिक और उज्जैन में संत समाज के लिए कुछ व्यवस्था की जानी है, उनको लेकर भी बैठक में सभी प्रस्ताव पर मंजूरी देते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details