देहरादून :प्रदेश सरकार द्वारा अनलॉक गाइड लाइन जारी कर दिया गया है. जिसमें साफ तौर पर उत्तराखंड की यात्राएं खोल दी गई हैं,साथ ही सिटी बसों और विक्रम के लिए भी गाइडलाइंस जारी की गई है. जिसमें अब सिटी बस विक्रम वाले निर्धारित सीटों के अनुसार सवारी गाड़ी में बैठा सकते हैं. लेकिन मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा. सरकार के इस फैसले का सिटी बस अध्यक्ष ने स्वागत किया.
सिटी बस अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने कहा कि सरकार का फैसला स्वागत योग्य है, लेकिन इसमें सरकार को पहले भी सोचना चाहिए कि जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट है. वह पहले क्यों नहीं चलाएं क्योंकि हमारी सवा दो सौ के लगभग बसें सरेंडर है और 30 से 40 बसें ही चल रही है. वह भी इसलिए चल रही थी कि क्योंकि हमें गढ़वाल कमिश्नर द्वारा आश्वासन दिया गया था की आपके साथ न्याय होगा. और जो अवैध गाड़ियां हैं उन पर रोक लगाई जाएगी, लेकिन अभी भी अवैध गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही है. उस पर कोई भी कार्रवाई परिवहन विभाग द्वारा नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें :देवप्रयाग MLA विनोद कंडारी ने की समीक्षा बैठक, लापरवाह अधिकारियों को लगाई लताड़