उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 7 लाख पेंशन भोगियों को बड़ी राहत, राज्य सरकार ने जारी किए 268 करोड़ रुपए - divyang pension

उत्तराखंड के 7,15,813 पेंशन भोगियों के लिए सरकार ने 268 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दिया है. ऐसे में कोरोना काल में पेंशन धारियों को बड़ी राहत मिली है.

pension
पेंशन

By

Published : Jun 11, 2020, 4:06 PM IST

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच राज्य सरकार ने प्रदेश के लाखों पेंशन भोगियों पर निर्भर लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने 3 महीने की एक मुश्त धनराशि जारी कर दिया है. इससे राज्य सरकार पर 268 करोड़ रुपए का भार आया है. प्रदेश में पेंशन प्राप्त करने वाले कुल 7,15,813 लाभार्थी हैं. जिसमें वृद्धावस्था, विधवा, निराश्रित, दिव्यांग, किसान, अट्ठारह साल से कम उम्र के दिव्यांग बच्चे शामिल हैं.

जानकारी देते समाज कल्याण के अपर सचिव सुरेश जोशी.

राज्य सरकार इन सभी पेंशनधारियों को जीवन यापन करने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में पहले किश्त के रूप में एकमुश्त 3 महीने की धनराशि अवमुक्त कर चुकी है. जिससे वैश्विक महामारी के इस दौर में इन पेंशन धारियों को किसी का मुंह न ताकना पड़े और कुछ महीने तक अपना जीवन यापन कर सकें.

ये भी पढ़ेंःप्रवासियों की दूर होगी परेशानी, रोजगार देने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम

उत्तराखंड में कुल पेंशनधारियों की संख्या-

  • दिव्यांग पेंशन के पात्र 71,881 हैं. जिस पर 26.59 करोड़ रुपये का व्यय आया है.
  • वृद्धावस्था पेंशन के पात्र 4,49,380 हैं. जिस पर 171.80 करोड़ रुपये का व्यय आया है.
  • विधवा पेंशन के पात्र- 1,66,079 हैं. जिस पर 61.45 करोड़ रुपये का व्यय आया है.
  • किसान पेंशन के पात्र- 25,397 हैं. जिस पर 7.65 करोड़ रुपये का व्यय आया है.
  • दिव्यांग बच्चे (0-18 वर्ष) 3,082 हैं. जिन्हें भत्ता दिया जाता है. जिस पर 64.72 लाख का व्यय आया है.

सरकार ने ये धनराशि डीबीटी (DBT) के तहत सभी पात्रों के खाते में डाल दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना काल में इन पेंशन धारियों को बड़ी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details