देहरादून:चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की सभी नगर निगमों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की 11वीं किश्त की धनराशि साथ ही सभी पंचायतों के लिए 10वीं किश्त की धनराशि जारी कर दी है. वित्त सचिव अमित नेगी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश के नगर निगमों, जिला पंचायतों, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिका और क्षेत्र पंचायतों के लिए 80 करोड़ 68 लाख 64 हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी हैं.
शासन ने नगर निगमों की 11वीं और अन्य निकायों की 10वीं किश्त जारी की - चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों
वित्त सचिव अमित नेगी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश के नगर निगमों, जिला पंचायतों, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिका और क्षेत्र पंचायतों के लिए 80 करोड़ 68 लाख 64 हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी है.
उत्तराखंड सचिवालय
नगर निगमों और पंचायतों को जारी बजट
- प्रदेश के सभी नगर निगमों देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रप्रयाग और कोटद्वार के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की 11वीं किश्त के रूप में 22 करोड़ 10 लाख 97 हज़ार रुपये जारी किए गए है.
- प्रदेश के सभी जिलों के 95 ग्राम पंचायतों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत 10वीं किश्त के रूप में 9 करोड़ 65 लाख 12 हज़ार रुपये जारी किए गए है.
- प्रदेश के सभी जिलों के 40 नगर पालिका परिषदों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत 10वीं किश्त के रूप में 22 करोड़ 11 लाख 99 हजार रुपये जारी किए गए है.
- प्रदेश के सभी जिलों के 95 क्षेत्र पंचायतों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत 10वीं किश्त के रूप में 7 करोड़ 23 लाख 78 हजार रुपये जारी किए गए है.
- प्रदेश के सभी जिलों के 39 नगर पंचायतों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत 10वीं किश्त के रूप में 5 करोड़ 35 लाख 17 हज़ार रुपये जारी किए गए है.
- प्रदेश के सभी 13 जिला पंचायतों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत 10वीं किश्त के रूप में 14 करोड़ 21 लाख 61 हज़ार रुपये जारी किए गए है.