देहरादून:उत्तराखंड में आईपीएचएस के मानकों को लेकर शासनादेश जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार सरकारी अस्पतालों को पांच श्रेणियों में बांटा गया है. वहीं चिकित्सकों के पदों का भी पुनर्गठन किया गया है. आईपीएचएस लागू होने के बाद सरकारी अस्पतालों में मानकों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी.
उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में आईपीएचएस यानी इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के मानकों को लागू करने के लिए हाल ही में कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले पर शासनादेश जारी कर दिया गया है. इसके बाद अब प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को आईपीएचएस के मानकों के अनुसार व्यवस्थित किया जाएगा. इसके तहत उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों को 5 श्रेणियों में बांटा गया है. साथ ही चिकित्सकों के पदों को भी पुनर्गठित किया गया है.