देहरादून: मॉनसून सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आशा वर्कर्स के लिए की गई घोषणा को लेकर आज शासन से जीओ जारी हो गया है. जिसके बाद जल्द आशा वर्कर्स को ₹2000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाएंगे. वहीं आशा वर्कर्स ने प्रोत्साहन राशि को ऊंट के मुंह में जीरा बताया है.
कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए आशा वर्कर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद मॉनसून सत्र के दौरान सदन में उनका उत्साह वर्धन किया था. कोरोनाकाल में किस तरह से आशा वर्कर द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर कोविड-19 से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई, इस पर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशा वर्कर्स का आभार जताया था. मानदेय को लेकर लगातार मांग कर रही आशा वर्कर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन से ₹2000 प्रोत्साहन राशि की घोषणा की थी.