देहरादून: उत्तराखंड में जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठकों में बुलाना अब इतना आसान नहीं होगा. शासन स्तर पर अफसरों को निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलाधिकारी को बुलाया जाना है तो उसके पहले मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू से अनुमति लेनी होगी. हालांकि जिलाधिकारियों को शासन स्तर पर बैठकों में बुलाने के लिए मंगलवार और बृहस्पतिवार का दिन तय किए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद शासन के कई वरिष्ठ अधिकारी जिलाधिकारियों को नियमित रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठको में शामिल होने के लिए नोटिस भेज रहे हैं.
उत्तराखंड में शासन स्तर पर होने वाली विभिन्न बैठकों के लिए जिलाधिकारियों को लेकर कुछ खास निर्देश पूर्व में किए गए थे. लेकिन इन निर्देशों का पालन नहीं हो पा रहा है. दरअसल, पूर्व में निर्देश जारी किए गए थे कि यदि विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में बुलाना है तो उसके लिए मंगलवार और बृहस्पतिवार का दिन तय किया जाए. यही नहीं इन बैठकों को मंगलवार और बृहस्पतिवार को शाम 4:30 बजे के बाद रखा जाए.
पढ़ें-सदन में उठा 'बेलगाम ब्यूरोक्रेसी' का मुद्दा, स्पीकर बोलीं- चेहरा पसंद हो या ना हो, व्यवहार ठीक रखना होगा, CS को किया तलब