देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को सरकार ने फिर से शासकीय कार्यालयों के अवकाश तीन दिने के लिए बढ़ा दिये हैं. पहले सरकार ने 23, 24 और 25 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों को बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन शनिवार को जो आदेश जारी हुआ उसके मुताबिक अब 26, 27 और 28 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.
सरकार की तरफ से जारी किया गया आदेश. पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना का कहर, कुमाऊं से गढ़वाल तक जबरदस्त बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना फोन बंद नहीं रखेगा. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर किसी भी कर्मचारी को कभी भी कार्यालय बुलाया जा सकता है. दरअसल, पूर्व में शासन की तरफ से सरकारी कार्यालयों को सैनेटाइज करने के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए थे.
बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के पांच हजार से नए मामले सामने आए हैं. वहीं 81 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर सभी जरूरी कदम उठा रही है.