देहरादून: देवभूमि के विश्व प्रसिद्ध चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. चारधाम यात्रा के इस सीजन में देवभूमि आने वाले श्रद्धालुओं ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रदेश की शीतकाल यात्रा को औपचारिक रूप से शुरू करने के लिए दुरुस्त की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं को अभी बेहतर किया जाना बाकी है. इसको लेकर शासन तेजी से कार्य कर रहा है.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि शीतकालीन यात्रा को लेकर अलग-अलग स्तरों पर बातें चल रही हैं. लेकिन जब तक शीतकाल यात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाएं नहीं हो जाती हैं, तब तक बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं को शीतकाल यात्रा के लिए आमंत्रित करने की स्थिति में राज्य सरकार नहीं है. हालांकि शीतकालीन यात्रा को लेकर कवायद चल रही है और उम्मीद है कि शीतकाल यात्रा के लिए कोई न कोई व्यवस्था हो जाएगी.