देहरादून: प्रदेश में पर्यटन के लिहाज से अपार संभावना होने के कारण यहां हर साल करोड़ों सैलानी पहाड़ों की ओर रुख करते हैं. पहाड़ों की खूबसूरत और मनमोहक वादियां पर्यटकों को ट्रैकिंग करने के लिए आमंत्रित करती हैं. लेकिन अभी तक राज्य सरकार ट्रैकिंग को लेकर कोई नीति नहीं बना पाई है, जिससे आए दिन लगातार हादसे होते रहते हैं, ऐसे में अब राज्य सरकार जल्द ही ट्रैकिंग को लेकर नीति बना सकती है.
प्रदेश में हजारों सैलानी ट्रैकिंग का लुफ्त उठाने के लिए प्रदेश की ओर रुख तो करते हैं, लेकिन ट्रैकिंग के दौरान हादसे के कारण तमाम परेशानियों का सामना करते हैं. बता दें कि ट्रैकिंग करने के लिए यहां सैलानियों को परमिट लेना अनिवार्य होता है कि पर्यटक किस स्थान पर जा रहे हैं, उसकी जानकारी भी होती है. बावजूद इसके सैलानी नियमों के विपरीत इधर-उधर चले जाते हैं जिस वजह से वो वहां फंस जाते हैं. लिहाजा ट्रैकिंग करने आ रहे सैलानियों को सावधानी बरतने के साथ ही सीमित जगहों पर ही जाना चाहिए, जिससे ट्रैकर्स के साथ कोई अनहोनी घटना न हो पाए.