देहरादूनःउत्तराखंड में लाखों की संख्या में तीर्थयात्री तीर्थाटन के लिए पहुंचते हैं. देवभूमि में चारधाम ही नहीं बल्कि, ऐसे कई बड़े मंदिर और धार्मिक आयोजन होते हैं. जिसमें फूलों की बड़ी तादाद में खपत होती है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड में फूलों की खेती को लेकर खास योजना बनाई गई है. इसके तहत जहां चारों धामों और बड़े मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों को फूलों की खेती के लिए चिन्हित किया गया है. प्रदेश के मंदिर और धामों में उत्तराखंड के फूलों का ही इस्तेमाल हो इसके लिए भी कोशिश की जा रही है.
आगामी महाकुंभ के दौरान फूलों की जरूरत को हरिद्वार जिला काफी हद तक पूरा करने जा रहा है. इसके लिए कृषि विभाग काफी लंबे समय से कार्य योजना तैयार कर रहा था. जिसमें न केवल महाकुंभ बल्कि चारों धाम और बड़े मंदिरों में इस्तेमाल होने वाले फूलों की आपूर्ति को उत्तराखंड के ही फूलों के उत्पादन से पूरा किए जाने की योजना बनाई गई थी.