देहरादून:उत्तराखंड के युवाओं के लिए जल्द ही प्रदेश सरकार नौकरियों का पिटारा खोल सकती है. जिसके लिए मुख्यमंत्री ने कार्मिक विभाग को रिक्त पदों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दे दिये हैं. माना जा रहा है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद युवाओं के लिए सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकाल दी जाएंगी.
उत्तराखंड में सरकारी विभागों के हजारों पद लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं. पिछले 2 सालों में सरकारी पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया बेहद धीमी रही है. ऐसे में अब आचार संहिता के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने सरकारी भर्तियों में तेजी लाने का निर्णय लिया है.
इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने कार्मिक विभाग को रिक्त पदों की पूरी जानकारी देने के लिए आदेशित किया है. जानकारी के अनुसार मई माह के अंत तक सभी विभागों को खाली पड़े पदों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है.