उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन बढ़ोतरी का मिला तोहफा, शासन ने जारी किए आदेश - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन बढ़ोतरी को जो घोषणा की थी, उसका शासनादेशा शुक्रवार को जारी हो गया है. यानी नए साल पर राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन बढ़ोतरी का तोहफा मिला है.

pension
पेंशन

By

Published : Dec 17, 2021, 9:21 PM IST

देहरादून:धामी सरकार ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को नए साल पर पेंशन में बढ़ोतरी को तोहफा दिया है. आंदोलनकारियों की पेंशन 1000 से 1400 रुपये तक बढ़ाई गई है. इससे सात हजार से अधिक राज्य आंदोलनकारियों को लाभ मिलेगा. सरकार की घोषणा के बाद शासन ने पेंशन बढ़ाने का शासनादेश जारी कर दिया है.

अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ोतरी के आदेश जारी किए है. सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान सात दिन जेल या आंदोलन के दौरान घायल हुए आंदोलनकारियों की पेंशन पांच हजार से बढ़ाकर छह हजार रुपये प्रति माह की गई है. इसके अलावा अन्य आंदोलनकारियों की पेंशन में 1400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

पढ़ें-उद्योगों को राहत: अब 50 करोड़ तक के प्रस्ताव स्वीकृत करेगी जिला स्तरीय प्राधिकृत समिति

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी लंबे समय से पेंशन की मांग कर रहे थे. राज्य आंदोलनकारियों की मांग को मानते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीती 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून पुलिस लाइन के कार्यक्रम में उनकी पेंशन बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसका शासनादेश शुक्रवार को जारी किया गया है.

राज्य आंदोलन के दौरान सात दिन जेल गए और घायल आंदोलनकारियों की संख्या 344 है, जो सरकार से पांच हजार रुपये हर महीने पेंशन पा रहे हैं, इन्हें अब छह हजार रुपये मिलेंगे. इनके अलावा 3100 रुपये पेंशन पा रहे राज्य आंदोलनकारियों की संख्या 6821 है, इन्हें अब 4500 रुपये पेंशन मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details