देहरादूनः उपनल कर्मियों के लिए खुशखबरी है. कोविड-19 के इस मुश्किल दौर में त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य के सभी उपनल कर्मियों को मानदेय सहित तमाम भत्तों में बढ़ोत्तरी का तोहफा दिया है. जिसके बाद उपनल कर्मियों में खुशी की लहर है.
शुक्रवार का दिन शाम होते-होते उपनल कर्मियों के लिए वेतन बढ़ोत्तरी की खुशखबरी लेकर आया है. अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी के आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी उपनल कर्मियों की बेसिक सैलरी में 20 फीसदी इजाफा किया गया है तो वहीं, अलग-अलग तरह के तमाम भत्तो में भी बढ़ोत्तरी की गई है.