देहरादून: हिट एंड रन के नए कानून को लेकर देशभर में ड्राइवरों की हड़ताल भले ही खत्म हो चुकी हो, लेकिन अभी की ड्राइवर पूरी तरह से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है. ड्राइवरों की हड़ताल का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला है. उत्तराखंड परिवहन निगम के ड्राइवरों ने बसे चलाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद आम जनता को नए साल पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वहीं अब उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी अगले 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे, क्योंकि सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है.
गुरुवार चार जनवरी को परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने एम्सा को लेकर आदेश जारी किए है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की समस्त सेवाओं को अतिआवश्यक सेवाएं घोषित करते हुए उनके कर्मचारियों की हड़ताल आदी निषिद्ध करी जाती है.
पढ़ें-सर्दियों में ही टूटने लगे फॉरेस्ट फायर के रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा धधक रहे उत्तराखंड और हिमाचल के जंगल