विकासनगर: चकराता से लगभग 40 किलोमीटर दूर क्वासी क्षेत्र में साल 2005-06 में एक करोड़ की लागत से सरकारी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. वहीं, प्रशासन की उदासीनता के चलते अस्पताल का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने इस अधूरे निर्माण कार्य के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.
क्वासी क्षेत्र में साल 2005-06 में तत्काल सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी, जिसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. लेकिन, 13 साल बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
व्यापार मंडल अध्यक्ष सूर्यपाल चौहान ने बताया कि क्वासी क्षेत्र 40-50 गांव का केंद्र बिंदु है. अस्पताल स्वीकृत होने पर लोगों को उम्मीद थी कि अब मरीजों को 100 किलोमीटर दूर जाने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन सरकार और विभाग की उदासीनता के कारण 4000 आबादी वाले क्षेत्र में आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा बना हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, कई बार सीएमओ को इस बारे में लिखित रूप से अवगत कराया गया लेकिन मामले में कोई भी सुनवाई नहीं हुई.