उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: अस्पताल में सुविधाओं का टोटा, स्टाफ की कमी पड़ रही भारी - डोईवाला के अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा नहीं

डोईवाला का थानों न्याय पंचायत में बने सरकारी अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर रहा है. अस्पताल में दोपहर 2 बजे बजे के बाद इलाज नहीं होता. ग्रामीणों ने अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा जारी करने की मांग की है.

Badhal Hospital
बदहाल अस्पताल

By

Published : Mar 12, 2021, 5:48 PM IST

डोईवालाःदेहरादून के डोईवाला विधानसभा के थानों न्याय पंचायत में बने सरकारी अस्पताल में सुविधाओं का भारी अभाव है. जबकि इस अस्पताल में कई गांवों के ग्रामीण अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. अस्पताल में सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को निजी अस्पताल में महंगा इलाज कराना पड़ रहा है. ग्रामीण अब अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा जारी करने की मांग कर रहे हैं.

अस्पताल में सुविधाओं का टोटा.

स्थानीय ग्रामीण महिपाल ने बताया कि थानों स्थित सरकारी अस्पताल एकमात्र ऐसा अस्पताल है जो पहाड़ी क्षेत्र के कई गांव को जोड़ता है. ग्रामीणों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में कोई भी सुविधा नहीं मिल पाती है. एक्सीडेंट, बीमार या गर्भवती महिलाओं को दोपहर 2 बजे के बाद अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाता है. वहीं अस्पताल में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की भी भारी कमी है.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में स्वयं सेवकों ने चलाया सफाई अभियान

ग्रामीणों का कहना है कि बड़े क्षेत्र का एक मात्र सरकारी अस्पताल होने के कारण अस्पताल में सुविधाएं होनी चाहिए. 24 घंटे एमरजेंसी सेवा मिलनी चाहिए. वहीं राज्यमंत्री करण बोरा ने बताया कि सरकार ग्रामीणों की समस्या के प्रति गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग भी अस्पताल में सुविधाएं प्रदान कर रहा है. हाल ही में एक एंबुलेंस भी अस्पताल को दी गई है. आगे भी अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. स्टाफ की कमी को भी सरकार दूर करने का काम करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

hospital

ABOUT THE AUTHOR

...view details