डोईवालाःदेहरादून के डोईवाला विधानसभा के थानों न्याय पंचायत में बने सरकारी अस्पताल में सुविधाओं का भारी अभाव है. जबकि इस अस्पताल में कई गांवों के ग्रामीण अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. अस्पताल में सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को निजी अस्पताल में महंगा इलाज कराना पड़ रहा है. ग्रामीण अब अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा जारी करने की मांग कर रहे हैं.
स्थानीय ग्रामीण महिपाल ने बताया कि थानों स्थित सरकारी अस्पताल एकमात्र ऐसा अस्पताल है जो पहाड़ी क्षेत्र के कई गांव को जोड़ता है. ग्रामीणों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में कोई भी सुविधा नहीं मिल पाती है. एक्सीडेंट, बीमार या गर्भवती महिलाओं को दोपहर 2 बजे के बाद अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाता है. वहीं अस्पताल में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की भी भारी कमी है.