देहरादून:कोरोनाकाल में पिछले दो महीनोंं से वेतन न मिलने से परेशान चल रहे समग्र शिक्षा अभियान एवं अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, शासन स्तर से समग्र शिक्षा अभियान के 16,000 शिक्षकों का पिछले दो महीने से रुका वेतन जारी कर दिया गया है. इसके लिए शासन की ओर से 318 करोड़ से अधिक की धनराशि को मंजूरी दी है.
इसके अलावा अशासकीय स्कूलों के बेसिक और जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों के वेतन के लिए भी 10 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की गई है.
अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए राहत की खबर, शासन ने जारी किया रुका हुआ वेतन
प्रदेश में अशासकीय स्कूलों एवं समग्र शिक्षा के शिक्षकों का पिछले दो महीने से वेतन रुका था. इससे शिक्षकों को कोरोना में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब उनके वेतन के लिए धनराशि जारी कर दी गई है.
teacher Salary
पढ़ें:हरिद्वार बेस अस्पताल में कोरोनिल से हो रहा मरीजों का इलाज, सरकार बेखबर
गौरतलब है कि, समग्र शिक्षा अभियान के शिक्षक मार्च महीने से वेतन न मिलने से परेशान चल रहे थे. अब जब वेतन का पैसा जारी कर दिया गया है, ऐसे में शिक्षक चाहते हैं समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को भी शासन राज्य सेक्टर में शामिल करने पर विचार करें. जिससे कि आगे दोबारा वेतन मिलने में किसी तरह का विलंब न हो.