देहरादून: महिला पुलिस हेल्पलाइन सेल ( महिला काउंसलिंग) की सूरत जल्द ही बदलने वाली है. संसाधनों के अभाव में सालों से पुराने भवन में संचालित हो रहे महिला हेल्पलाइन कार्यालय का जीर्णोद्धार करने के लिए राज्य सरकार ने दस लाख रुपए का बजट आवंटित किया है. इन दस लाख रुपयों से महिला काउंसलिंग सेल भवन की न सिर्फ दशा सुधारी जाएगी, बल्कि आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त संसाधनों को भी बढ़ाया जाएगा.
महिला हेल्पलाइन में कई तरह की शिकायत आती हैं. जिसमें कुछ देश के अन्य हिस्सों के साथ विदेशों से जुड़ी होती हैं. जिन्हें हल करने में महिला हेल्पलाइन की पुलिसकर्मियों को कुछ तकनीकी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब पुलिसकर्मियों को तकनीकी समस्याओं से दो चार न होना पड़े इसके लिए उन्हें विशेष ट्रेनिंग देने की योजना भी बनाई गई है. वहीं दूसरी ओर जटिल शिकायतों के निवारण के लिए बाहर से विशेषज्ञों की टीम का दायरा भी बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है.
पढ़ें-राजाजी पार्क से करोड़ों की बाघिन ढाई महीने से लापता, कैमरों को दे गई गच्चा !
बता दें कि देहरादून एसएसपी कार्यालय परिसर में स्थित एक पुराने जर्जर भवन में पिछले कुछ सालों से महिला व सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन सेल का संचालन हो रहा है. संसाधन व व्यवस्थाओं के अभाव में सेल को चलाने में काफी परेशानी सामने आ रही है.