उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैकेंजी ग्लोबल 2 साल में डबल करेगी उत्तराखंड की जीडीपी, सरकार ने दी जिम्मेदारी - मैकेंजी ग्लोबल

उत्तराखंड सरकार ने मैकेंजी ग्लोबल कंपनी को 2 साल में उत्तराखंड की जीडीपी दोगुनी करने की जिम्मेदारी दी है. कर्ज में डूबते उत्तराखंड में पहली बार कंपनी हायर की गई है. इसके लिए कंपनी अगले 2 साल में उत्तराखंड की जीडीपी को दोगुना करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण सुझाव देगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 7:21 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 7:51 AM IST

देहरादूनःवित्तीय प्रबंधन को लेकर दुनिया भर में सबसे बेहतर कंपनियों में शुमार मैकेंजी ग्लोबल (McKenzie Global Company) को उत्तराखंड की जीडीपी को (Gross domestic product) दोगुना करने की जिम्मेदारी दी गई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली इस कंपनी ने बाकायदा इसके लिए देहरादून सचिवालय में काम शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि अगले 2 साल में उत्तराखंड की जीडीपी को दोगुना करने के लिए यह कंपनी सरकार को महत्वपूर्ण सुझाव देगी.

उत्तराखंड की जीडीपी दोगुना करने के लिए हायर की गई कंपनी मैकेंजी ग्लोबल राज्य में अपना काम शुरू कर चुकी है. सचिवालय में कंपनी को बाकायदा कार्यालय भी अलॉट कर दिया गया है. सचिवालय में कंपनी के एक्सपर्ट बैठकर राज्य की वित्तीय स्थितियों को न केवल देखेंगे. बल्कि इसमें सुधार के लिए जरूरी सुझाव भी देंगे.

मैकेंजी ग्लोबल 2 साल में डबल करेगी उत्तराखंड की जीडीपी

योजनाओं पर प्रजेंटेशन किया जाएगा तैयारः सचिव नियोजन मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है कि सोमवार से 3 दिनों के लिए बुधवार तक सभी विभागों के सचिवों के साथ कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा चर्चा व विचार विमर्श किया गया. इसके बाद कंपनी के विदेश में नियुक्त प्रतिनिधि भी आएंगे. यह कंपनी राज्य सरकार के विभागों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, ऊर्जा, नियोजन में चल रही योजनाओं का जायजा लेने के साथ ही एक प्रजेंटेशन भी तैयार करेगी.
ये भी पढ़ेंः जल संकट को लेकर वैज्ञानिकों ने जताई चिंता, GDP की तर्ज पर GEP बनाने का दिया सुझाव

राज्य को कर्ज से बाहर निकालेगी कंपनीःहालांकि, सचिवालय में अधिकारियों की फौज है. लेकिन जिस तरह राज्य कर्जे में डूबता जा रहा है, आईएएस और तमाम दूसरे अधिकारियों की फौज राज्य के राजस्व को बढ़ाने में नाकाम साबित हो रही है. लिहाजा करोड़ों खर्च कर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनी को हायर किया गया है. वैसे उत्तराखंड ऐसा करने वाला पहला राज्य नहीं है. इससे पहले पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश ने भी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की दूसरी कंपनी को अपनी इकोनॉमी 1 ट्रिलियन करने के लिए हायर किया है.

6 महीने लेंगे योजनाओं का जायजाः जानकारी के मुताबिक, इस कंपनी को करोड़ों रुपए देकर 2 साल के लिए हायर किया गया है. इसमें 6 महीने तक जहां विभिन्न विभागों और योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया जाएगा तो वहीं बाकी डेढ़ साल विभिन्न सुझावों को धरातल पर उतारने के लिए होंगे. इस कंपनी की तरफ से भारत में पहली बार किसी राज्य के लिए काम किया जा रहा है. हालांकि, यह कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे देशों में काम कर रही है.

Last Updated : Dec 8, 2022, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details