उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू में ढील, सरकार ने सभी दुकानें खोलने की दी अनुमति - उत्तराखंड न्यूज

सरकार ने व्यापारियों की मांग को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के दौरान 9, 11 और 14 जून को सभी दुकानें सुबह आठ बजे से शाम पांच तक खोलने की अनुमति दे दी है, जबकि शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

कोरोना कर्फ्यू में ढील
कोरोना कर्फ्यू में ढील

By

Published : Jun 8, 2021, 8:18 PM IST

देहरादून:व्यापारियों के विरोध के बाद आखिरकार उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू (corona curfew in uttarakhand) की एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) में बदलाव किया है, जिसके आदेश भी जारी कर दिए है. नए आदेश के मुताबिक अब कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें सुबह आठ बजे से पांच बजे तक खुलेगी. हालांकि शनिवार और रविवार को पूरी तरह के मार्केट बंद रहेगी.

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का ग्राफ तेजी से गिर रहा है. नये मामले कम आने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी बड़ी तेजी से घट रही है. बावजूद इसके सरकार ने उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान 9, 11 और 14 जून को कुछ विशेष दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी, जिसको लेकर व्यापारियों ने विरोध जताया था. व्यापारियों ने सभी दुकानें खोलने की मांग की थी.

कोरोना कर्फ्यू में ढील.

पढ़ें-कोरोना का आंकड़ा: 2717 मरीज हुए स्वस्थ, 546 नए केस मिले, 13 की हुई मौत

ऐसे में अब सरकार ने व्यापारियों की मांग को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के दौरान 9, 11 और 14 जून को सभी दुकानें सुबह आठ बजे से शाम पांच तक खोलने की अनुमति दे दी है, जबकि शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दो दिनों पूरे क्षेत्र में सैनेटाइनजेशन का काम किया जाएगा. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान खेल के मैदान, शॉपिग मॉल, सिनेमा, जिम, खेल संस्थान, स्वीमिंग पुल, मनोरजन पार्क, ऑटिडोरियम और बार आदि बंद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details