देहरादून:व्यापारियों के विरोध के बाद आखिरकार उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू (corona curfew in uttarakhand) की एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) में बदलाव किया है, जिसके आदेश भी जारी कर दिए है. नए आदेश के मुताबिक अब कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें सुबह आठ बजे से पांच बजे तक खुलेगी. हालांकि शनिवार और रविवार को पूरी तरह के मार्केट बंद रहेगी.
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का ग्राफ तेजी से गिर रहा है. नये मामले कम आने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी बड़ी तेजी से घट रही है. बावजूद इसके सरकार ने उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान 9, 11 और 14 जून को कुछ विशेष दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी, जिसको लेकर व्यापारियों ने विरोध जताया था. व्यापारियों ने सभी दुकानें खोलने की मांग की थी.