देहरादून:सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को भी अटल आयुष्मान योजना के दायरे में लाने के लिए सरकार ने कवायद तेज कर दी है. हालांकि योजना शुरू होने के दौरान ही इन्हें इस योजना का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन कर्मचारियों और पेंशन धारकों को इसके कई नियम पसंद नहीं आए. शासन अब एक बार फिर विभागीय अधिकारियों से मंथन करने के बाद कर्मचारी संगठनों से बात करेगा. जिससे सबकी सहमति से इस योजना को धरातल पर उतारा जा सके.
बता दें कि, अटल आयुष्मान योजना में कर्मचारियों और पेंशन धारकों को भी जल्द इसका लाभ दिए जाने की उम्मीद जगने लगी है. हालाकिं इसके लिए उन्हें करीब एक साल से इंतजार करना पड़ा. इसी को लेकर राज्य सरकार ने इन कर्मियों के लिए फिर से नए नियमों के साथ प्रस्ताव तैयार किए हैं. अगली कैबिनेट में राज्य सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को रखा जा सकता है. कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को भी इसका लाभ मिलने लगेगा.