ऋषिकेश: प्रदेश सरकार की फिल्म नीति की काफी तारीफ हो रही है. CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराखंड में फिल्मों के निर्माण के विजन को लेकर फिल्म निर्देशक प्रदेश का रुख करने लगे हैं. फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किए गए कई प्रावधानों को भी खूब सराहना मिल रही है.
फिल्म निर्माता और स्थानीय कलाकारों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार कोरोनाकाल में भी फिल्मों की शूटिंग करने की अनुमति दे रही है, जो न सिर्फ उनके लिए, बल्कि प्रदेश के कलाकारों के लिए भी रोजगार और कला के प्रदर्शन का माध्यम बन रहा है. ब्रिटिश काल में उत्तराखंड के इतिहास को उजागर करने वाली'गदेरा' फिल्म को यहां शूट कर रहे निर्देशक योगेश वत्स की मानें, तो आने वाले वक्त में उत्तराखंड फिल्म सिटी के रूप में उभरकर सामने आने वाला प्रदेश होगा.