उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः गाड़ियों के चालान से करोड़ों का मिला राजस्व, 7,535 गिरफ्तार

उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक 1,825 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि 7,535 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, वाहनों के चालान से राजस्व में करोड़ों का इजाफा हुआ है.

By

Published : Apr 19, 2020, 10:50 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:08 PM IST

uttarakhand
लॉकडाउन

देहरादून: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे. रविवार को लॉकडाउन के उल्लंघन में 67 मुकदमे दर्ज किए गए. 315 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, राजस्व में करोड़ों रुपए का इजाफा हुआ है.

दरअसल, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की तादाद राज्य में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में लॉकडाउन के उल्लंघन में 1,825 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि 7,535 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें:उत्तराखंड: दुनिया में बजता है यहां की चाय का डंका, लॉकडाउन में प्रभावित हुआ व्यवसाय

लॉकडाउन के दौरान अभी तक बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने वाले कुल 19,553 वाहनों का चालान किया गया है. 4,611 वाहनों को सीज कर संयोजन शुल्क वसूला गया है. इससे राजस्व में करोड़ का इजाफा हुआ है.

Last Updated : May 26, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details