देहरादून: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे. रविवार को लॉकडाउन के उल्लंघन में 67 मुकदमे दर्ज किए गए. 315 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, राजस्व में करोड़ों रुपए का इजाफा हुआ है.
दरअसल, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की तादाद राज्य में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में लॉकडाउन के उल्लंघन में 1,825 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि 7,535 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.