उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: MBBS के पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव, कॉलेज की बढ़ी चिंताएं

दून मेडिकल कॉलेज के पांच एमबीबीएस छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कॉलेज प्रबंधन की तरफ से कॉलेज परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

Dehradun Latest News
देहरादून लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Sep 13, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 4:19 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदन बढ़ता जा रहा है. दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना की दस्तक के साथ ही कॉलेज प्रबंधन की चिंताएं और बढ़ गयी हैं. मेडिकल कॉलेज के पांच एमबीबीएस छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कॉलेज के एक विंग को सील कर सैनिटाइज करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.

देश भर की तरह उत्तराखंड में भी अनलॉक-4 के तहत तमाम प्रतिष्ठानों को छूट दिया गया है. सरकार की रियायत के बाद दूर मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी कॉलेज में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में मेडिकल कॉलेज ने सभी कॉलेज वापस आने वाले छात्रों की कोरोना रिपोर्ट को बारीकी से जांच रहा है. इस बीच कॉलेज में मौजूद 45 छात्रों में कोरोना का लक्षण दिखने के बाद उनकी जांच कराई गई, जिसमें 5 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें- एयरफोर्स के लिए जल्द होगा भूमि का चयन, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बता दें, दून मेडिकल कॉलेज में 17 सितंबर से परीक्षाएं होनी हैं. ऐसे में तमाम स्टूडेंट्स भी कॉलेज का रूख कर रहे हैं. इससे पहले भी कॉलेज के एक सर्जन समेत कई स्वास्थ्यकर्मियों को भी कोरोना का शिकार होना पड़ा है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details