उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई लाइटों को मिलेगी पहचान, सजाए जाएंगे सरकारी भवन

राज्य सरकार महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई लाइटों को पहचान देने की कवायद कर रही है. अब राष्ट्रीय त्योहारों के मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई लाइटों से सरकारी भवनों को सजाने का फैसला लिया गया है.

Dehradun Government Building
देहरादून न्यूज

By

Published : Nov 2, 2020, 7:57 PM IST

देहरादून:राज्य सरकार की 'एलईडी ग्राम लाइट योजना' के तहत प्रशिक्षित महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार किए गए झालर, बल्ब और ट्यूबलाइट को बेहतर बाजार और अलग पहचान दिलाने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से नई पहल की जा रही है. इसके तहत अगले वित्तीय वर्ष से राज्य स्थापना दिवस के साथ ही किसी भी राष्ट्रीय दिवस के मौके पर सरकारी भवनों में इन्हीं महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए एलईडी झालर से सजावट की जाएगी.

गौरतलब है कि प्रदेश में ग्राम लाइट प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक देहरादून के थानों, नैनीताल के कोटाबाग, पारकोट, रामनगर, रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्तमुनि, उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी और चमोली जनपद के सोनला में प्रशिक्षण शिविर लगाए जा चुके हैं, जिसके तहत 5 स्वयं सहायता समूह के साथ ही अन्य 357 महिलाओं को एलईडी बल्ब, झालर और ट्यूबलाइट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है.

पढ़ें- 20वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार देगी दो बड़े तोहफे

वहीं, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने से जुड़ी इस महत्वपूर्ण योजना को प्रदेश में गति देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से पिछले महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की जा चुकी है. जिसमें मुख्यमंत्री की ओर से सभी मुख्य विकास अधिकारियों और जिला अधिकारियों को इस कार्यक्रम से अपने अपने जनपदों की महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details