उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार ने साल में एक सत्र गैरसैंण में कराने का किया वादा, राजधानी बनाने की मांग पर अड़ा विपक्ष - उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में गैरसैंण को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सरकार ने साल का एक सत्र गैरसैंण में कराए जाने का फैसला किया है लेकिन विपक्ष इससे संटुष्ट नहीं है.

assembly session uttarakhand
देहरादून

By

Published : Dec 5, 2019, 8:11 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 9:12 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सत्र के पहले दिन की कार्रवाई के दौरान सदन के भीतर विपक्ष ने गैरसैंण का मुद्दा उठाया और इसे 310 में सुनने की मांग की. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 58 के तहत गैरसैंण मामले को सुना. सदन के भीतर गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाये जाने और गैरसैंण में सत्र करने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी बहस हुई.

नियम 58 के तहत चल रही गैरसैंण पर चर्चा के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा ने कहा कि सरकार ठंड का बहाना बना रही है. इसके साथ ही करण माहरा ने इशारों ही इशारों में नेता प्रतिपक्ष पर भी निशाना साधा. गैरसैंण के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने जवाब दिया कि साल में एक सत्र गैरसैंण में कराए जाने को लेकर सरकार ने सहमति बनाई है.

सरकार ने गैरसैंण को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

इसके साथ ही करण माहरा ने बीजेपी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग प्रधान नहीं बन सकते थे, वो आज विधायक और मंत्री बन गए हैं. इस पहाड़ी क्षेत्र से पहले 22 विधायक आते थे और अब 70 विधायक हो गए हैं. लेकिन आज चुने हुए प्रतिनिधि सुविधाओं की तरफ ध्यान दे रहे हैं लेकिन आंदोलनकारियों की जन भावनाओं और उनकी इच्छाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेटः कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, होमगार्ड्स को मिलेगा 18000 मानदेय

सदन में सरकार ने साल में एक सत्र गैरसैंण में कराने का फैसला किया है, जिससे विपक्ष संतुष्ट नहीं है. विपक्ष गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने या फिर पूर्ण कालीन राजधानी बनाने की मांग कर रहा है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details