देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सत्र के पहले दिन की कार्रवाई के दौरान सदन के भीतर विपक्ष ने गैरसैंण का मुद्दा उठाया और इसे 310 में सुनने की मांग की. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 58 के तहत गैरसैंण मामले को सुना. सदन के भीतर गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाये जाने और गैरसैंण में सत्र करने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी बहस हुई.
नियम 58 के तहत चल रही गैरसैंण पर चर्चा के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा ने कहा कि सरकार ठंड का बहाना बना रही है. इसके साथ ही करण माहरा ने इशारों ही इशारों में नेता प्रतिपक्ष पर भी निशाना साधा. गैरसैंण के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने जवाब दिया कि साल में एक सत्र गैरसैंण में कराए जाने को लेकर सरकार ने सहमति बनाई है.