उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासियों की व्यवस्था के लिए एक्टिव हुई सरकार, हरीश चंद्र सेमवाल को मिली जिम्मेदारी - Nodal officer posted for migrants

प्रवासियों के लिए उत्तराखंड शासन ने नोडल अधिकारी तैनात कर दिया है.

government-appointed-harish-chandra-semwal-as-nodal-officer-for-arranging-migrants
प्रवासियों की व्यवस्था के लिए सरकार ने तैनात किये अधिकारी

By

Published : May 3, 2021, 3:16 PM IST

देहरादून: कोविड-19 की दूसरी लहर के बढ़ते कर प्रकोप को देखते हुए अब सरकार ने पहले की तरह प्रवासियों के लिए अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं. अब तक चल रही लापरवाही पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.

सोमवार को उत्तराखंड शासन की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लौट रहे प्रवासियों की सूचना, क्वारंटाइन, कोविड केयर सेंटर इत्यादि की व्यवस्था के लिए वरिष्ठ अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है.

पढ़ें-गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी!

शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों के द्वारा की जाने वाली व्यवस्था के सहयोग के लिए ग्रामीण विकास विभाग से गिरधारी सिंह रावत को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी साथ ही प्रांतीय रक्षक दल महिला मंगल दल और युवक मंगल दल का भी कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर पानीपत में बेचता था गिरोह, ऐसे हुआ भंडाफोड़

गिरधारी सिंह रावत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों द्वारा प्रवासियों के आवागमन ग्रामीण क्वारंटाइन सेंटर, कोविड केयर सेंटर, पंचायती घर इत्यादि में की जाने वाली व्यवस्थाओं में प्रांतीय रक्षक दल महिला मंगल दल युवक मंगल दल के माध्यम से आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. साथ ही इन ग्रामीण इकाइयों का यह भी दायित्व होगा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details