उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य सरकार के पास नहीं है तुर्की में फंसे उत्तराखंडियों का डाटा, जानिए क्या बोले DGP - Vijay Pokhriyal body found in Turkey

तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद वहां फंसे लोगों को निकालने का सिलसिला जारी है. बीते रोज उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी विजय पोखरियाल का शव बारमद किया गया. इसके बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस से तुर्की में फंसे उत्तराखंड के लोगों को लेकर जानकारी मांगी गई. जिसमें दोनों ही विभागों ने ऐसा कोई डाटा होने से इंकार किया.

Turkey Earthquake
सरकार और पुलिस के पास नहीं है तुर्की में फंसे उत्तराखंडियों का डाटा

By

Published : Feb 12, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 12:32 PM IST

देहरादून: तुर्की में आए भूकंप के बाद लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते रोज कोटद्वार रहने वाले विजय पोखरियाल का शव तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे से बरामद कर लिया गया है. विजय पोखरियाल तुर्की में भूकंप आने से वहां फंसे हुए थे. हैरानी की बात यह है कि राज्य सरकार के साथ ही पुलिस विभाग के पास भी अभी तक तुर्की में फंसे उत्तराखंड के लोगों का कोई डाटा मौजूद नहीं है.

बता दें कि उत्तराखंड के कई लोग देश विदेश के अन्य इलाकों में काम कर रहे हैं. ऐसे में तुर्की में उत्तराखंड के लोगों से जुड़ी जानकारियां के लिए ईटीवी भारत ने आपदा प्रबंधन विभाग और डीजीपी अशोक कुमार से बात की. जिसमें हमने इस बारे में जानकारी लेनी चाही की तुर्की में उत्तराखंड के कितने लोग फंसे हैं, मगर दोनों ही विभागों ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है.

पढे़ं-Turkey Earthquake: मालट्या शहर में मलबे में मिला उत्तराखंड के विजय पोखरियाल का शव, टैटू से हुई पहचान

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा फिलहाल उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि उत्तराखंड का कोई व्यक्ति राज्य सरकार या पुलिस से संपर्क कर रहा हो. इस आपदा को लेकर केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय पूरा काम देख रहे हैं. ऐसे में यह कह पाना की तुर्की में उत्तराखंड के कितने लोग, कहां फंसे हैं, इस बारे में कहना जल्दबाजी होगी.अशोक कुमार ने कहा फिलहाल राज्य सरकार के पास ऐसा कोई भी डाटा या जानकारी नहीं है, जिसको लेकर संतुष्टि जताई जा सके.

पढे़ं-Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में कोटद्वार के रहने वाले विजय लापता, परिजनों ने धामी सरकार से लगाई मदद की गुहार

गौर हो कि बीते रोज कोटद्वार रहने वाले विजय पोखरियाल का शव तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे से बरामद हुआ.विजय पोखरियाल पीन्या इंडस्ट्रियल एस्टेट में बेंगलुरु स्थित ऑक्सीप्लांट्स इंडिया के साथ गैस पाइप लाइन इंस्टॉलेशन इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे. वो 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की गए थे. तुर्की में भयंकर भूकंप के बाद से ही घरवालों का विजय से संपर्क नहीं हो पा रहा था.

Last Updated : Feb 12, 2023, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details