उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संगठन ही नहीं सरकार के भी पेंच कसेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष, नड्डा के दौरे पर सरकार के कामों की होगी समीक्षा - उत्तराखंड बीजेपी न्यूज

अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष न सिर्फ संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, बल्कि सरकार के कामों की भी समीक्षा करेंगे.

JP Nadda visit  Uttarakhand
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Nov 30, 2020, 4:47 PM IST

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा न केवल संगठन, बल्कि सरकार के लिए भी खास है. यहीं कारण है कि सरकार भी जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष सरकार के कामों का भी हिसाब किताब लेने वाले हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिसंबर को उत्तराखंड आ रहे हैं. हालांकि चार दिसंबर को अपने निजी कार्यक्रम में हरिद्वार रहेंगे और साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. लेकिन पांच दिसंबर से संगठन और सरकार के तमाम मंत्रियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके लिए बीजेपी संगठन अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गया है.

पढ़ें-चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे BJP अध्यक्ष नड्डा, 4 दिसंबर को हरिद्वार में साधु-संतों के करेंगे मुलाकात

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी से लेकर सह प्रभारी तक ने देहरादून में डेरा जमाया हुआ है. इन दिनों जेपी नड्डा के कार्यक्रमों को लेकर संगठन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है, लेकिन संगठन की तैयारी के साथ ही सरकार भी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर अपने स्तर पर तैयारियां कर रही है.

दरअसल, यह तैयारी सरकार के पिछले 3 सालों में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा तैयार करने से जुड़ी हुई है. जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा उत्तराखंड में मंत्रियों की एक बैठक लेने वाले हैं, जिसमें विधायक भी शामिल रहेंगे. इस बैठक में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के कामों का भी हिसाब राष्ट्रीय अध्यक्ष लेते हुए दिखाई देंगे. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार के मंत्री भी अपने विभागों में हुए बड़े कामों का पूरा लेखा-जोखा तैयार कर रहे हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विभाग वार मंत्रियों के विभागों की समीक्षा बैठक कर चुके हैं. लेकिन अब पार्टी हाईकमान भी राज्य में हो रहे कामों को लेकर आश्वस्त होना चाहता है. शायद इसलिए उत्तराखंड में आगामी चुनावों से पहले जेपी नड्डा के इस दौरे में संगठन की मजबूती के साथ ही उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के कामों का भी बहीखाता तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details