उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच छात्रों को राहत, खुल गईं किताबों की दुकानें

प्रदेश भर में जारी लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार ने छात्रों को राहत दी है. आज से प्रदेश में किताबों की दुकानों को खोलने की छूट दे दी गयी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है.

book shops open
प्रदेश में आज से खुली किताबों की दुकानें.

By

Published : Apr 30, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 5:32 PM IST

देहरादून: प्रदेश में जारी लॉकडाउन के बीच आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी अन्य दुकानों को बंद रखा गया है. लॉकडाउन के बीच अब आगामी शिक्षण सत्र को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने किताबों की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है.

प्रदेश में आज से खुली किताबों की दुकानें.

प्रदेश में राज्य सरकार की तरफ से किताबों की दुकान खोलने के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक छूट दी गयी है. इस दौरान दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गयी है.

पढ़ें:प्रवासियों की घर वापसी का रास्ता साफ, रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी

लॉकडाउन के बीच प्रदेश में किताबों की होम डिलीवरी की इजाजत दी गयी थी. किताबों की होम डिलीवरी में हो रही परेशानी को देखते हुए दुकान खोलने की इजाजत दी गयी है. इसके लिए दुकानदारों को अपने क्षेत्र के थाने से अनुमति लेनी होगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है.

किताबों की खरीदारी के लिए पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि अब बच्चों के लिए यह राहत भरी खबर है कि किताब की दुकानें खुल गयी हैं. वहीं, किताब दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन के बीच पहले से ही किताबों के लिए फोन आ रहे थे. ऐसे में दुकानें खुलने से सभी छात्रों को पढ़ाई में आसानी रहेगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details