उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंजन ठीक होने तक किराए के इंजन पर उड़ेगा सरकारी विमान, जल्द उड़ने के लगाए जा रहे कयास - देहरादून की खबर

उत्तराखंड में डबल इंजन का सरकारी विमान जल्द उड़ान भरना शुरू कर देगा. हालांकि दिल्ली में खराब पड़े इस विमान को जल्द कनाडा से सही कराने को लेकर सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

राजकीय विमान किराए के इंजन पर उड़ेगा.

By

Published : Aug 25, 2019, 4:38 PM IST

देहरादून:दिल्ली में पिछले ढाई महीने से खराब पड़े राज्य विमान को त्रिवेंद्र सरकार पंख लगाने जा रही है. इस खराब विमान के इंजन को अब रिपेयर करने लिए कनाडा भेजा जाएगा. जिसके लिए सरकार ने अब सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.

राजकीय विमान किराए के इंजन पर उड़ेगा.

बता दें कि उत्तराखंड में राज्य सरकार का विमान अपनी खराबी को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहता है. वहीं, हालात ये हैं कि माननीयों को दिल्ली ले जाने के बाद राज्य सरकार का विमान करीब ढाई महीने बाद खुद ही वापस नहीं लौट सका.

दरअसल, विमान के इंजन में खराबी आने के कारण उसे दिल्ली में ही खड़ा कर दिया गया था. वहीं, सूबे की सरकार के अपने इस नौ सीटर विमान के इंजन को को दुरुस्त करने के लिए कनाडा भेजने की तैयारी कर रही है.

जबकि, दूसरी तरफ सरकार जब विमान का इंजन कनाडा से नहीं आता तबतक सरकार की ये शाही सवारी किराये के इंजन पर उड़ान भरेगी. नागरिक उड्डयन के सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि जल्द ही खराब पड़े विमान का इस्तेमाल हो सकेगा. ऐसे में जल्द ही औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एक बार फिर से इस विमान के उड़ान भरने कयास लगाए जा रहें हैं.

ये भी पढ़ें:अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़
वहीं उत्तराखंड सरकार की तरफ से औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अब जल्दी ही खराब पड़े विमान का इस्तेमाल हो सकेगा. दरअसल राज्य विमान का इस्तेमाल माननीयों के हवाई सफर में किया जाता है. ऐसे में इसका सुरक्षित और सही हालात में होना बहुत जरूरी है. हालांकि इसको ठीक कराने और औपचारिकताओं को पूरा करने में खासा समय लगा है, लेकिन औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही इसके फिर से उड़ान भरने कयास लगाए जा रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details