उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कोरोना से लड़ने के लिए राज्यपाल ने अपनी एक महीने की सैलरी दी - baby rani maurya on corona virus news

सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी राष्ट्रव्यापी जंग में अपना सहयोग दिया है. उन्होंने पीएम केयर फंड में अपना एक माह का वेतन देने का ऐलान किया है.

baby rani maurya on corona virus news, बेबी रानी मौर्य का कोरोना के लिए दान
कोरोना से निपटने के लिए आगे आई बेबी रानी मौर्य.

By

Published : Mar 30, 2020, 7:45 PM IST

देहरादून:देश में दिन पर दिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वर्तमान में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में बढ़कर 1070 के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में हर आम और खास कोरोना वायरस से बचाव की इन जंग में अपना सहयोग दे रहा है. इसी कड़ी में सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी राष्ट्रव्यापी जंग में अपना सहयोग दिया है.

उन्होंने पीएम केयर फंड में अपना एक माह का वेतन देने का ऐलान किया है. साथ ही आम जनता से सहयोग का आह्वान किया और कोरोना वायरस से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रयासों की सफलता की कामना की है. बता दें कि, कोरोना वायरस के रोकथाम और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी ट्वीट कर सहयोग की अपील कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना नियंत्रण प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने ली अधिकारियों की बैठक, दी सख्त हिदायत

गौरतलब है कि, अब तक प्रदेश में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने भी जिलाधिकारी नैनीताल और जिलाधिकारी उधमसिंह नगर को पत्र लिखकर उनकी सांसद निधि से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फंड रिलीज करने का ऐलान किया है. वहीं, दूसरी तरफ कई सामाजिक संस्थाएं भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के खाते में राहत राशि दान कर रही है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए धर्मनगरी हरिद्वार की धार्मिक संस्था शांतिकुंज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए ड्राफ्ट के रूप में दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details