देहरादून:देश में दिन पर दिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वर्तमान में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में बढ़कर 1070 के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में हर आम और खास कोरोना वायरस से बचाव की इन जंग में अपना सहयोग दे रहा है. इसी कड़ी में सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी राष्ट्रव्यापी जंग में अपना सहयोग दिया है.
उन्होंने पीएम केयर फंड में अपना एक माह का वेतन देने का ऐलान किया है. साथ ही आम जनता से सहयोग का आह्वान किया और कोरोना वायरस से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रयासों की सफलता की कामना की है. बता दें कि, कोरोना वायरस के रोकथाम और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी ट्वीट कर सहयोग की अपील कर चुके हैं.