डोइवाला: स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल ने कोर्स पूरा करने वाले 617 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी और उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी है. ऐसे क्षेत्रों में ये डॉक्टर अपनी सेवाएं दे सकेंगे. राज्यपाल ने कहा कि हिमालयन संस्थान मेडिकल क्षेत्र के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भागीदारी निभा रहा है. जिसके लिए संस्थान तारीफ के काबिल है.