उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

617 डॉक्टर्स को राज्यपाल ने दी डिग्री, कहा- पहाड़ के लोगों को मिल सकेगा सही इलाज - uttarakhand governer

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने शिरकत की.

डोईवाला में डॉक्टर्स को राज्यपाल ने दी डिग्री.

By

Published : Mar 16, 2019, 6:21 PM IST

डोइवाला: स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल ने कोर्स पूरा करने वाले 617 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी और उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

डोईवाला में डॉक्टर्स को राज्यपाल ने दी डिग्री.

कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी है. ऐसे क्षेत्रों में ये डॉक्टर अपनी सेवाएं दे सकेंगे. राज्यपाल ने कहा कि हिमालयन संस्थान मेडिकल क्षेत्र के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भागीदारी निभा रहा है. जिसके लिए संस्थान तारीफ के काबिल है.

पढ़ें:होली में लोगों पर चढ़ा एयर स्ट्राइक का खुमार, बाजारों में आई मिसाइल जैसी दिखने वाली पिचकारियां

वहीं स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय धस्माना ने बताया कि तीसरे दीक्षांत समारोह में 617 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई है. डिग्री पाने वाले छात्र-छात्राओं में मेडिकल नर्सिंग, पैरामेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और पीएचडी प्रोग्राम में रिसर्च पूरी करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details