देहरादून:उत्तराखंड में सरकारी डॉक्टर आपातकाल की इस स्थिति में भी आम लोगों की चिंता किए बिना अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी कड़ी में अब डॉक्टरों ने 23 सितंबर से ओपीडी बहिष्कार का फैसला लिया है.
बता दें कि प्रदेश में एक तरफ जहां 23 सितंबर को विधानसभा सत्र आहूत होना है, तो दूसरी तरफ डॉक्टरों ने कार्यबहिष्कार का बना लिया है. प्रांतीय चिकित्सक संघ ने राज्य ओपीडी के कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है. 23 सितंबर को चिकित्सक ओपीडी का बहिष्कार कर अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे.