देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ी कैंट देहरादून में गोर्खाली सुधार सभा द्वारा आयोजित 'हाम्रो दशैं सांस्कृतिक महोत्सव' में प्रतिभाग किया. इस मौके पर सीएम धामी ने वीर सैनिकों, वीर नारियों और विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया. साथ ही सीएम ने सभी को नवरात्रि और दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि हमारी पंरपरओं को आगे बढ़ाने में त्योहारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. त्योहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के प्रतीक होते हैं. उन्होंने कहा हमारी संस्कृति ही हमारी विशिष्ट पहचान होती है. हमें अपनी प्राचीन संस्कृति को बचा कर रखना होगा.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर घोषणा की है कि कर्नल आरपी गुरूंग के नाम पर गढ़ी कैंट में एक द्वार बनाया जायेगा. गोर्खाली सुधार सभा के भवन जीर्णोधार का कार्य किया जायेगा. गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज के जीर्णोधार का कार्य किया जायेगा. गढ़ीकैंट, मिठीबेड़ी, घंघोड़ा, जैंतनवाला की आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य किया जायेगा.
पढ़ें- सीएम धामी बोले- युवाओं के लिए काम कर रही सरकार, रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्तियां
मुख्यमंत्री ने कहा भारतीय सेना में गोर्खाली समाज का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है. उन्होंने देश को सशक्त, गौरवशाली एवं वैभवशाली भारत के रूप में वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है. आज भारत आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है.