देहरादून: तीज महोत्सव गोर्खाली समुदाय के लिए विशेष स्थान रखता है. हर साल गोर्खाली अपने इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन, इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजकों ने हरितालिका तीज उत्सव को सूक्ष्म रूप से मनाने का निर्णय लिया है. उत्तराखंड में हरितालिका तीज उत्सव का अपना विशेष महत्व होता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली, पति की दीर्घायु, सौभाग्य, कल्याण के साथ ही परिवार में सुख, शांति और समृद्धि के लिए मांगलिक अनुष्ठान करती हैं.
दरअसल, गोर्खाली हरितालिका तीज बीते 14 सालों से एक भव्य मेले के रूप में मनाया जाता रहा है. बीते वर्ष उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिए जाने की घोषणा भी की थी. लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए 15वीं हरितालिका तीज उत्सव 2020 को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है.