देहरादून: हिमालयी पर्यावरण और गंगा बचाओ की मांग को लेकर संत गोपाल दास ने एक बार फिर सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगले दस दिनों में गंगा व पर्यावरण सुरक्षित करने वाली मांगो को लेकर सरकार कोई ठोस कदम नही उठाती तो खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेंगे. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संत गोपालदास शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सरकारी आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षागार्डो ने संत गोपाल दास को बैरंग लौटा दिया.
संत गोपाल दास ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों अनशन को तुड़वाकर मुझे जबरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां से मुझे इसलिए फरार होना पड़ा क्योंकि मुझे पता चल गया था कि सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है. इतना ही नहीं, मुझसे कहा गया कि अगर अपनी हरकतों से बाज नही आए तो ऐसा इंजेक्शन लगाया जाएगा कि जीवन लीला ही समाप्त हो जाएगी.