देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आए दिन होने वाले सड़क हादसों पर अब एक खास एप की मदद से लगाम लग सकेगी. उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय और एसडीआरएफ की तरफ से आगामी 31 जनवरी को 'मेरी यात्रा एप' लॉन्च किया जाएगा.
बता दे कि 'मेरी यात्रा ऐप' सीधे तौर पर गूगल से जुड़ा रहेगा. इसमें प्रदेश के सभी 13 जिलों के करीब 373 मोड़ों की जानकारी फीड की जा रही है. ऐसे में गूगल मैप की मदद से यह एप 400 मीटर पहले ही बीप के जरिए चालक को आगे आने वाले तीव्र मोड़ के लिए अलर्ट करेगा.
'मेरी यात्रा एप' से मिलेगी तीव्र मोड़ों की जानकारी ये भी पढ़ें:फूड प्रोसेसिंग के लिए तैयार होगी गाइडलाइन, मिलेगा ये फायदा
प्रदेश के सभी 13 जनपदों में मौजूद सड़क दुर्घटना संभावित स्पॉट्स की बात करें, तो जनपद देहरादून में सबसे ज्यादा दुर्घटना संभावित स्पॉट चिह्नित किए गए हैं. देहरादून जनपद में कुल 83 दुर्घटना संभावित स्पॉट चिह्नित हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा में 68 , नैनीताल में 54, बागेश्वर में 67, रुद्रप्रयाग में 27, पिथौरागढ़ में 55 और उत्तरकाशी में 28 दुर्घटना संभावित स्पॉट चिह्नित हैं.