देहरादून/ पिथौरागढ़:दुनिया भर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा दी है. इस कड़ी में उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. देहरादून में 22 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल भेजे गए थे. जिसमें सभी सैंपल में कोरोना वायरस नेगेटिव पाया गया है. वहीं, पिथौरागढ़ में कोरोना के अब तक 24 संदिग्ध मामले प्रकाश में आए हैं. इनमें से कुछ संदिग्धों को प्रशासन ने आइसोलेशन में रखा है. संदिग्धों में ज्यादातर विदेशों से आए हुए हैं. प्रशासन का कहना है कि किसी में भी कोरोना के लक्षण फिलहाल अभी तक नहीं पाए गए है.
देहरादून
प्रदेश के भीतर 4 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि पहले ही हो चुकी है. जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने एहतियात बरतते हुए प्रदेशभर में लॉकडाउन किया गया है ताकि मरीजों की संख्या न बढ़े और कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें:विदेश से लौटे लोगों के लिए वाहन की व्यवस्था कर रही पुलिस, बांट रही खाना और मास्क
हालांकि, अभी तक प्रदेश भर में 237 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 4 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. 180 मरीजों में कोरोना वायरस नेगेटिव पाया गया है. इसके साथ ही 53 सैंपल के नतीजे आने अभी बाकी है. यही नहीं प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर अभी तक 50,016 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
पिथौरागढ़
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है. प्रशासन ने विदेशों और बाहरी राज्यों से आये कुल 24 लोगों को कोरोना संदिग्ध के रूप में चिन्हित किया है. फिलहाल इनमें से किसी भी शख्स को कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. प्रशासन ने अभी तक इनमें से किसी भी शख्स के ब्लड सैंपल जांच के लिए नहीं भेजे हैं.
ये भी पढ़ें:देहरादून में जिंदा रॉकेट लॉन्चर मोर्टार मिलने से मचा हड़कंप
जिलाधिकारी विजय कुमार का कहना है कि जो लोग विदेशों या बाहरी राज्यों से आये हुए है. उन्हें एहतियात के तौर पर आइसोलेट किया जा रहा है. जबकि कुछ लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है. उनका कहना है कि इनमें से किसी भी शख्स में कोरोना के लक्षण पाये जाते है तो उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.