देहरादून: कोरोना संकट के बीच अब परिवहन विभाग में भी धीरे-धीरे कार्यालय में होने वाले कामों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है. आरटीओ कार्यालय आईडीटीआर झाझरा अब सोमवार से रोजाना 100 लोगों के ड्राइविंग टेस्ट लेना शुरू करने जा रहा है. वहीं, एआरटीओ की मानें तो 15 अक्टूबर के बाद यह 100 से बढ़ाकर 150 ड्राइविंग टेस्ट लेने का विचार किया जायेगा.
लॉकडाउन के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किए गए हजारों ऑनलाइन आवेदन अटके हुए हैं. आरटीओ ने दिसंबर के आखिरी तक ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस के अटके हुए आवेदनों के निस्तारण का लक्ष्य रखा है. विभागीय जानकारी के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस की संख्या करीब आठ हजार से नौ हजार तक होने का अनुमान है.