मसूरी: गुड फ्राइडे के मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों ने मसूरी स्थित मैथोडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया. जिसमें प्रभु ईसा मसीह के बलिदान को याद किया गया. पदारी विवेक साइमन ने कहा गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. इस दिन प्रभु ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था.
उन्होंने कहा कि ईसा मसीह ने समाज की भलाई के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे. ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने से पहले काफी शारीरिक यातनाएं दी गई थीं. प्रभु ईसा मसीह ने जिस दिन अपने प्राण त्यागे थे, उस दिन शुक्रवार था. इसी की याद में इस दिन को गुड फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि मौत के तीन दिन बाद ईसा मसीह पुनः जीवित हो उठे थे और उस दिन रविवार था. इस दिन को ईस्टर संडे कहते हैं.