उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ गोमुख कलश संकल्प यात्रा रवाना, महापौर ने दिखाई हरी झंडी - Rishikesh Gomukh Kalash Sankalp Yatra

त्रिवेणी घाट से साधु-संतों एवं शहर के अनेकों नागरिकों की मौजूदगी में रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर के तत्वावधान में आयोजित गोमुख संकल्प कलश यात्रा रवाना हुई. निगम महापौर अनिता ममगई ने कहा कि गंगा एवं पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने में यात्रा सफल रही है.

Rishikesh
गोमुख कलश संकल्प यात्रा रवाना

By

Published : Oct 31, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 4:30 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने गोमुख कलश संकल्प यात्रा का शुभारंभ कराया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच त्रिवेणी घाट से साधु-संतों एवं शहर के अनेकों नागरिकों की मौजूदगी में रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर के तत्वावधान में आयोजित गोमुख संकल्प कलश यात्रा रवाना हुई. इस दौरान ऋषि कुमारों को स्वच्छता बैग भी दिए गए.

इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगई ने कहा कि गंगा एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर आयोजित होने वाली यह पावन यात्रा विगत कुछ वर्षों में अपना व्यापक संदेश देने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि गंगा करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक है. उसे स्वच्छ व निर्मल रखना हम सब का कर्तव्य है. पर्यावरण सुरक्षा को लेकर भी यह पावन यात्रा निश्चित जन-जागृति लाने में सफल रहेगी.

हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ गोमुख कलश संकल्प यात्रा रवाना.

पढ़ें-अमित शाह के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, BJP की सरकार को बताया शराब प्रेमी

इस अवसर पर पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य गंगा और पर्यावरण को गोमुख से लेकर गंगासागर तक प्रदूषण मुक्त बनाए रखना है. कहा कि यात्रा के विभिन्न पड़ावों में स्थानीय लोगों को संकल्प पत्र और पौधरोपण के माध्यम से जागरुक किया जायेगा.

Last Updated : Oct 31, 2021, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details