ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने गोमुख कलश संकल्प यात्रा का शुभारंभ कराया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच त्रिवेणी घाट से साधु-संतों एवं शहर के अनेकों नागरिकों की मौजूदगी में रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर के तत्वावधान में आयोजित गोमुख संकल्प कलश यात्रा रवाना हुई. इस दौरान ऋषि कुमारों को स्वच्छता बैग भी दिए गए.
इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगई ने कहा कि गंगा एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर आयोजित होने वाली यह पावन यात्रा विगत कुछ वर्षों में अपना व्यापक संदेश देने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि गंगा करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक है. उसे स्वच्छ व निर्मल रखना हम सब का कर्तव्य है. पर्यावरण सुरक्षा को लेकर भी यह पावन यात्रा निश्चित जन-जागृति लाने में सफल रहेगी.