उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आयोग ने शुरू की तैयारी - वन टाइम रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में युवाओं के पास फॉरेस्टर बनने का सुनहरा मौका है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा के लिए 316 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने जा रहा है.

etv bharta
युवाओं को पास नौकारी पाने का सुनहरा मौका

By

Published : Dec 19, 2019, 1:31 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 2:02 PM IST


देहरादून: राज्य के बेरोजगार युवाओं के खुशखबरी है. राज्य सरकार जल्द ही वन महकमे में दारोगा पद पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. ऐसे में युवाओं के पास नौकारी पाने का एक सुनहरा मौका है. यह भर्ती प्रक्रिया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी. जिसमें कुल 316 वन दारोगा पदों के लिए भर्ती की जाएगी है. जिसके लिए युवा आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.

युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका

खास बात यह है कि भर्ती प्रक्रिया में उन्हीं युवाओं को शामिल किया जाएगा. जो आयोग की वेबसाइट पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाएंगे. आवेदकों का इंटरमीडिएट में कृषि या विज्ञान विषय के साथ उतीर्ण होना जरूरी है. भर्ती के लिए युवा 23 दिसम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, भर्ती प्रक्रिया में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को आरक्षण की व्यवस्था का भी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में एक बार फिर से जम्बो कांग्रेस कार्यकारिणी के आसार, PCC चीफ दोहराएंगे इतिहास

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल 2020 तक इसकी लिखित परीक्षा संपन्न करवा ली जाएगी और 2020 में ही चयनित अभ्यर्थियों को वन दारोगा के पद पर नियुक्ति भी दे दी जाएगी. आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को वेबसाइट में दी गई जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ने और उसके आधार पर ही आवेदन करने की सलाह दी गई है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details