देहरादून: राज्य के बेरोजगार युवाओं के खुशखबरी है. राज्य सरकार जल्द ही वन महकमे में दारोगा पद पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. ऐसे में युवाओं के पास नौकारी पाने का एक सुनहरा मौका है. यह भर्ती प्रक्रिया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी. जिसमें कुल 316 वन दारोगा पदों के लिए भर्ती की जाएगी है. जिसके लिए युवा आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.
खास बात यह है कि भर्ती प्रक्रिया में उन्हीं युवाओं को शामिल किया जाएगा. जो आयोग की वेबसाइट पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाएंगे. आवेदकों का इंटरमीडिएट में कृषि या विज्ञान विषय के साथ उतीर्ण होना जरूरी है. भर्ती के लिए युवा 23 दिसम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, भर्ती प्रक्रिया में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को आरक्षण की व्यवस्था का भी लाभ मिलेगा.