उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस योजना के तहत आप पा सकते हैं 60 हजार की फेलोशिप, 19 नवंबर तक करें आवेदन - कौशल विकास ट्रेनिंग न्युज

कौशल विकास की ट्रेनिंग करने का सुनहरा मौका है. स्किल डेवलपमेंट में फेलोशिप के लिए इच्छुक युवा 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

प्रदेश के ग्रेजुएट युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग का सुनहरा मौका.

By

Published : Nov 15, 2019, 3:55 PM IST

देहरादून:अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आपके लिए कौशल विकास की ट्रेनिंग करने का सुनहरा मौका है. जिलास्तर पर कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और व्यायाम बेंगलुरु के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप योजना शुरू की गई है. इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी 13 जनपदों में किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले युवा उठा सकते हैं.

गौर हो कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप योजना के तहत IIM बेंगलुरु के माध्यम से आप 2 वर्ष का प्रशिक्षण ले सकते हैं. इसमें आपको प्रथम वर्ष में 50 और दूसरे वर्ष में 60 हजार रुपए प्रति माह की फेलोशिप दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:BSNL के करीब 75,000 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना

बता दे कि स्किल डेवलपमेंट में फेलोशिप के लिए इच्छुक युवा 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. IIM बेंगलुरु की वेबसाइट www.iimb.ac.in पर लॉगइन कर आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details