देहरादून:अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आपके लिए कौशल विकास की ट्रेनिंग करने का सुनहरा मौका है. जिलास्तर पर कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और व्यायाम बेंगलुरु के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप योजना शुरू की गई है. इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी 13 जनपदों में किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले युवा उठा सकते हैं.
गौर हो कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप योजना के तहत IIM बेंगलुरु के माध्यम से आप 2 वर्ष का प्रशिक्षण ले सकते हैं. इसमें आपको प्रथम वर्ष में 50 और दूसरे वर्ष में 60 हजार रुपए प्रति माह की फेलोशिप दी जाएगी.