उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोल्डन कार्ड बनाने का सुनहरा मौका, एक माह और चलेगा अभियान

अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के सभी 13 जनपदों में आगामी 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. एक माह तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान गोल्डन कार्ड बनाए जाने का कार्य जनसेवा केंद्रों पर किया जाएगा.

गोल्डन कार्ड बनाने का सुनहरा मौका.

By

Published : Nov 24, 2019, 2:57 PM IST

देहरादून: अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के सभी 13 जनपदों में आगामी 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. वहीं सभी जनपदों के जिला अधिकारी चयनित स्थानों पर विशेष कैंप आयोजित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा सके.

गोल्डन कार्ड बनाने का सुनहरा मौका.
गौरतलब है कि एक माह तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान गोल्डन कार्ड बनाए जाने का कार्य जनसेवा केंद्रों पर किया जाएगा. सभी जनपदों के जिला अधिकारी चयनित स्थानों पर विशेष कैंप आयोजित करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा सकें.

पढ़ें-थाईलैंड समिट में राज्य सरकार और एम्स के एक्सपर्ट होंगे शामिल, चिकित्सा के क्षेत्र में आएगी क्रांति

बता दें कि पिछले साल 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी. जिसके बाद अब तक प्रदेश में 34 लाख गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं. इसके तहत प्रदेश के विभिन्न सूचीबद्ध अस्पतालों में लाभार्थी योजना के तहत कैंसर, किडनी, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों का निशुल्क इलाज करा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details