उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में गोल्ड फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा सोना हुआ नकली, मुकदमा दर्ज - Gold pledged with Gold Finance Company in Dehradun turned out to be fake

देहरादून में गोल्ड फाइनेंस कंपनी (Gold Finance Company in Dehradun) में गिरवी रखा सोना नकली पाया गया. क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले में कंपनी के अधिकारियों को भी नोटिस भेजा जा रहा है.

Gold Finance Company in Dehradun
गोल्ड फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा सोना हुआ नकली

By

Published : May 11, 2022, 9:45 AM IST

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रिंस चौक के पास आईआईएफएल गोल्ड फाइनेंस कंपनी में ग्राहक के गिरवी रखे सोने को बदल कर नकली सोना रखा गया. सोने की किस्तें नहीं चुकाने पर जब सोने की नीलामी होने लगी तो ऑडिट करने के बाद पता चला कि सोना नकली है. अब मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि प्रिंस चौक के पास स्थित आईआईएफएल गोल्ड फाइनेंस कंपनी की शाखा में साल 2012 में गुरप्रीत सिंह आहलूवालिया निवासी जागीरोड का तीन पैकेट सोना गिरवी रखा गया था. सोने को गिरवी रखने की एवज में गुरप्रीत को सवा तीन लाख रुपए का लोन दिया गया. गुरप्रीत ने समय-समय पर लोन की किस्त जमा नहीं की. जिसके कारण गुरप्रीत को सोने की नीलामी के लिए नोटिस दिया गया.

पढ़ें-चारधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड, अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा यात्रियों ने किए दर्शन

अप्रैल में नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई. इसी दौरान शाखा ऑडिटर अंकित शाही ने ऑडिट किया तो पाया कि गिरवी रखे गए सोने को बदलकर नकली सोना रख दिया गया है. पुराने सोने में केवल एक सिक्का रखा मिला. सोना शाखा के स्टोर रूम में साल 2012 से रखा था. जिसको लेकर कर्मचारियों पर शक जताया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए किया नामांकन, 31 मई को होगा मतदान

नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. उन्होंने कहा मामले में छानबीन करते हुए इससे जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही कंपनी के अधिकारियों को भी नोटिस भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details