ऋषिकेश: खाना खिलाया नहीं और बिल थमा दिया चार लाख का. जी हां, कुछ ऐसा ही नरेंद्रनगर विकासखंड के डॉक्टरों की टीम के साथ हुआ है. दरअसल, 70 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी मुनिकीरेती क्षेत्र में लगाई गई है. इन डॉक्टरों की टीम के रहने और खाने के लिए इंतजाम गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिजॉर्ट में किया गया हैं, वही निगम प्रबंधन ने डॉक्टरों को करीब चार लाख रुपए का बिल थमा दिया है. जबकि, डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने खाना रिजॉर्ट में खाया ही नहीं.
मुनिकीरेती क्षेत्र में टिहरी जनपद के बॉर्डर और अन्य इलाकों में लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए नरेंद्रनगर में 70 डॉक्टर और फार्मासिस्ट की टीम तैनात की गई है. वहीं, टीम के रहने के लिए टिहरी डीएम ने मुनि की रेती में गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिजॉर्ट में इंतजाम किए हैं. टीम 23 मार्च से रिसॉर्ट में रुकी हुई है, लेकिन अब निगम प्रबंधन द्वारा डॉक्टरों को चार लाख रुपए का खाने का बिल भुगतान के लिए दिया है.