उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, GMVN को मिली 5 करोड़ की एडवांस बुकिंग - बदरीनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आगामी 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. ऐसे में इस बार यात्रा को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गढ़वाल मंडल विकास निगम यानी जीएमवीएन में अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

Swati S Bhadauriya
स्वाति एस भदौरिया

By

Published : Apr 4, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 7:01 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. क्योंकि, कोरोना महामारी की वजह से दो साल चारधाम यात्रा बुरी तरह से प्रभावित रही. लिहाजा, इस बार यात्रा बेहतरीन ढंग से चलने की उम्मीद जताई जा रही है. यही वजह है कि गढ़वाल मंडल विकास निगम में अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

उत्तराखंड में यात्रा सीजन 3 मई से शुरू हो जाएगा. जिसे लेकर पर्यटन विभाग, गढ़वाल मंडल विकास निगम, गढ़वाल कमिश्नर, उत्तराखंड सिविल एविएशन समेत सरकार के तमाम विभाग के आला अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. सभी चारधाम यात्रा (Chardham Yatra in Uttarakhand) को भव्य और दिव्य बनाने के प्रयास में जुटे हैं.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ की ध्यान गुफाओं की बंपर डिमांड, मई-जून के लिए फुल हुई बुकिंग

अगर बात पिछले 2 सालों की करें तो कोरोना महामारी का खासा असर देखने मिला है. कोविड नियमों के तहत कुछ समय के लिए ही चारधाम का संचालन हो पाया. साल 2019 की बात करें तो 12 लाख तीर्थयात्री केवल बदरीनाथ धाम की यात्रा करने आए थे तो वहीं चारों धामों में मिलाकर तकरीबन 35 से 36 लाख यात्री पहुंचे थे. वहीं, साल 2020 और 21 में कोरोना महामारी ने चारधाम यात्रा को पटरी से उतार दिया था.

इन दो सालों में सीमित समय और सीमित संसाधनों के साथ चारधाम यात्रा को खोला गया था. जहां श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम रही. इसका असर चारधाम यात्रा पर निर्भर लोगों पर भी देखने को मिला था. क्योंकि, चारधाम यात्रा न केवल धार्मिक और तीर्थ यात्रा से जुड़ा है. बल्कि, पर्यटन भी जुड़ा है. जिसमें लाखों लोगों की रोजी रोटी जुड़ी है.

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर ड्रोन से रहेगी नजर, इलेक्ट्रॉनिक LED से मिलेगी मार्गों की जानकारी

गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की प्रबंध निदेशक स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि इस बार चारधाम यात्रा को लेकर खासा रुझान देखने को मिल रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. आने वाले यात्रा सीजन के दबाव का अंदाजा में इस बात से लगा सकते हैं कि अभी तक जीएमवीएन के तकरीबन 18 गेस्ट हाउस में 5 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है और लगातार बुकिंग की संख्या बढ़ती जा रही है. यात्रियों की बढ़ती संख्या के बीच यात्रा संचालन विभाग के लिए चुनौती भरा भी रह सकता है.

3 मई से शुरू हो रही है यात्राः इस साल यानी 2022 में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे. चारधाम में से दो धाम यमुनोत्री और गंगोत्री उत्तरकाशी जिले में स्थित है. इसके साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 6 मई को खुलेंगे. वहीं, देश के चारधाम में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट इस बार 8 मई को खुलेंगे.

Last Updated : Apr 4, 2022, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details