देहरादूनः इस बार चारधाम यात्रा से गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को काफी राजस्व मिला है. चारधाम यात्रा के सफल संचालन के बाद जीएमवीएन अब शीतकाल के लिए ट्रैकिंग की शुरुआत करने जा रहा है. जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक की मानें तो आने वाले 6 महीने में सिर्फ ट्रैकिंग पर ही फोकस किया जाएगा.
गढ़वाल मंडल विकास निगम को इस बार ट्रैकिंग की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में निगम ने अपने पीआरओ को ट्रैकिंग की दशा सुधारने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अलग-अलग जगहों पर ट्रैकिंग से जुड़े हुए ग्रुप को जीएमवीएन के पास भेजने को कहा है. वहीं, अब जीएमवीएन ऑनलाइन बुकिंग और वेबसाइट के माध्यम से ट्रैकरों को पूरी जानकारी देने जा रही है.